IPS Promotion: नए साल पर योगी सरकार New Year Gift, 52 IPS अफसरों को प्रमोशन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के 52 आईपीएस अफसरों को योगी सरकार ने नए साल के पहले ही गिफ्ट दे दिया है। यहां जारी सूची में बड़े नाम शामिल हैं। 2007 बैच नौ अफसर प्रमोट होकर आईजी और 2011 बैच के 25 आईपीएस अफसर डीआईजी बने हैं। आइए जानते हैं किसे मिला है प्रमोशन।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


लखनऊ: उत्तर प्रदेश 52 IPS अफसरों को योगी सरकार ने प्रमोशन दे दिया है। अफसरों को लेकर कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने नए साल का गिफ्ट दे दिया है। इसमें 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा डीजी पद पर प्रमोट हुए हैं तो वर्ष-2000 बैच के 3 अधिकारी लक्ष्मी सिंह, प्रशान्त कुमार द्वितीय और नीलाब्जा चौधरी को एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस आदेश सूची में वर्ष 2007 बैच के 9 आईपीएस अधिकारियों का डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोशन हुआ है। नोएडा की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह समेत तीन अफसरों को एडीजी पर नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें | UP IPS Transfer: यूपी में कई आईपीएस अफसरों के तबादले, देखिये पूरी सूची

विभागीय प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक में 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के IPS अफसरों के प्रमोशन को स्‍वीकृति दी गई थी। इस बैठक में मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, एसीएस गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज शामिल थे। 2007 बैच के 9 अफसर अमित पाठक, जोगिंदर कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह ,भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, योगेश सिंह, गीता सिंह आईजी पद पर प्रमोट हुए हैं।

2011 बैच के 25 आईपीएस अफसर शैलेश कुमार पांडे, अजय कुमार,अभिषेक सिंह ,देव रंजन वर्मा, राजेश एस ,हेमंत कुटियाल, शालिनी ,स्वप्निल ममगाई, डी प्रदीप कुमार,अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी ,विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी ,आलोक प्रियदर्शी ,सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह ,दिनेश सिंह ,कमला प्रसाद यादव, रामबदन सिंह, अरविंद कुमार मौर्य ,तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य, हृदयेश कुमार डीआईजी बने हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी में कई उप-जिलाधिकारियों का तबादला, महराजगंज को भी मिला एक नया SDM










संबंधित समाचार