IRCTC: आईआरसीटीसी में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी केंद्र सरकार, जानिए क्या होगा भाव?
केंद्र सरकार ने IRCTC में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है। आज से आईआरसीटीसी के शेयर सस्ते में लेने का मौका मिल सकता है। पढ़ें पूरी खबर
![(फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2020/12/10/irctc-central-government-will-sell-20-percent-stake-in-irctc-know-what-will-price/5fd1af9365ce1.jpeg)
नई दिल्लीः IRCTC में ऑफर फॉर सेल के जरिए 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की सरकार योजना है।
यह भी पढ़ें |
IRCTC Ticket: तत्काल में भी नहीं मिला टिकट तो करंट टिकट है लास्ट ऑप्शन
आज से आईआरसीटीसी के शेयर सस्ते में लेने का मौका मिल सकता है। इसमें नॉन रिटेल इनवेस्टर यानी बड़े और संस्थागत निवेशक गुरुवार को जबकि रिटेल इनवेस्टर यानी छोटे आम निवेशक शुक्रवार को हिस्सा ले सकते हैं। केंद्र ने बताया कि आईआरसीटीसी के शेयरों की बिक्री स्टॉक एक्सचेंज की एक अलग विंडो के जरिये 10 और 11 दिसंबर 2020 को होगी।
यह भी पढ़ें |
IRCTC से आधार नंबर लिंक होने पर करा सकेंगे 12 टिकट बुक
सरकार ने इसका फ्लोर प्राइस 1367 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईआरसीटीसी कंपनी पर पूरी तरह से भारतीय रेलवे का अधिकार है, जिसके पास ट्रेनों में टूरिज्म, कैटरिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और सीलबंद बोतल पानी बेचने के एक्सक्लूसिव राइट्स हैं।