Bihar News: क्या आप जानते हैं बिहार में दावत-ए-इफ्तार की ये खास परंपरा

डीएन ब्यूरो

रमजान के दौरान बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा दावत-ए-इफ्तार आयोजित करने की परंपरा इस वर्ष भी अनवरत जारी रही। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

दावत-ए-इफ्तार का हर साल होता है आयोजन
दावत-ए-इफ्तार का हर साल होता है आयोजन


पटना: रमजान के दौरान बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा दावत-ए-इफ्तार आयोजित करने की परंपरा इस वर्ष भी अनवरत जारी रही। जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 मार्च को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था।

नीतीश कुमार की इफ्चार पार्टी के एक दिन बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजित की। लालू की इफ्तार पार्टी में मुस्लिम संगठनों, वामपंथी दलों के नेताओं और कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिस्सा लिया। 

यह भी पढ़ें | Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार दबंगों की पत्नियां मैदान में, इन दो को मिली टिकट

हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने लालू के इस आयोजन से दूरी बनाई।

लालू प्रसाद यादव परंपरागत रूप से अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बिहार के वोटरों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश, बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा

लेकिन इस साल यह आयोजन राजद के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी के 12 स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर हुआ. इसमें लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी और राजद के कई विधायक मौजूद थे।

महागठबंधन में शामिल वामपंथी दलों के नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास तो मौजूद रहीं, लेकिन बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद नहीं रहे।










संबंधित समाचार