महराजगंजः क्या किसी बड़े हादसा का इंतजार कर रहा सिंचाई विभाग़? खतरनाक बना बिना रेलिंग का पुल

डीएन संवाददाता

सिसवा बाबू गांव के पास महराजगंज राजवाहा पर बने पुल की दोनों रेलिंग टूटकर गायब हो गई है। आये दिन यह पुल बड़े दुघर्टना का दावत दे रहा है। फिर भी जिम्मेदार मौन हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

किसी बड़े हादसे को दावात दे रहा बिना रेलिंग का पुल
किसी बड़े हादसे को दावात दे रहा बिना रेलिंग का पुल


महराजगंजः सदर ब्लाक क्षेत्र के सिसवा बाबू गांव के पास महराजगंज राजवाहा गंडक नहर पर बने पुल की दोनों रेलिंग टूट गई है। आये दिन यह पुल दुघर्टना का शबब बना हुआ है। ऐसे स्थिति में जिम्मेदार चुप है। आखिर किस बड़े हादसा का सिंचाई विभाग इंतजार कर रहा है? 

दशकों पुराना है यह पुल 
गंडक नहर निर्माण के दौरान ही इस पुल का निर्माण किया गया है। पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है। ईट कमजोर हो गये हैं। पाए भी दरकना शुरू कर दिये है। लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार की नजर इस ओर नही पड़ी। जबकि पुल की रेलिंग निर्माण के लिए लोगों ने कई बार फरियाद की। लेकिन उनकी बात को अनसुनी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | बड़ी लापरवाही: महाराजगंज में पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार

पुल पर बड़े वाहनों का है दवाब 
हर रोज सैकड़ों वाहन इस पुल को पारकर महराजगंज मुख्यालय पहुंचते है। इसके अलावा माल लदे ट्रक भी इसी पुल को पारकर आते-जाते है। पुल और सड़क के बीच इतना खतरनाक मोड़ है कि कई वाहन नहर में गिरने से बाल-बाल बच गये। बावजूद अभी तक पुल की रेलिंग बनाने की कोई योजना नही है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुल निर्माण की घटिया गुणवत्ता के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, किया चक्का जाम

पुल को पार कर जाते है पांच गांव के लोग 
सिसवा बाबू, गिदहा, कृतपिपरा, राजमंदिर, इमिलिया, विल्दवनिया, सोहरौना तिवारी, ललकारपुर, धुंसी, बांसपार नूतन, महदेइया, मुड़िला चैधरी, पिपरिया, बभनौली, बगहिया, लक्ष्मीपुर देउरवा, गगनही, लक्ष्मीपुर सहित पांच दर्जन गांव के लोग इसी पुल को पाकर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। 

क्या बोले जिम्मेदार?
सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुल निर्माण के लिए योजना बनाई जा रही है। इसके लिए मातहतों को निर्देश दिया गया है। 

 










संबंधित समाचार