पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, इमरान खान को लेकर कही ये बात
खुर्रम दस्तगीर ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह (श्री खान) एक फासीवादी योजना पर काम कर रहे थे और सभी विपक्षी दलों को अयोग्य घोषित कर अगले 15 साल तक सत्ता पर काबिज़ रहना चाहते थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह खान एक फासीवादी योजना पर काम कर रहे थे और सभी विपक्षी दलों को अयोग्य घोषित कर अगले 15 साल तक सत्ता पर काबिज़ रहना चाहते थे।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान का बड़ा खुलासा, जानिये देश की तबाही पर क्या कहा
दस्तगीर ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ से लेकर अहसान इकबाल, शाहिद खाकान अब्बासी सहित सभी विपक्षी नेताओं को इस साल के अंत तक अयोग्य घोषित करने वाले थे।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की लगातार बढ़ रही मुश्किलें, जानिये पार्टी पदाधिकारियों का ये बड़ा बयान
ऐसी स्थिति में साफ है कि पूर्व प्रधानमंत्री विपक्ष का सफाया करके गुपचुप तरीके से सत्ता हथियाए रहते। मंत्री ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि उनके राजनीतिक विरोधियों के मामलों की सुनवायी तेज करने के लिए 100 न्यायधीशों की नियुक्ति की जायेगी (वार्ता)