Israeli: इजरायली PM नेतन्याहू के आवास के पास ड्रोन हमला

डीएन ब्यूरो

इजराइल के पीएम के आवास के पास शनिवार को ड्रोन से हमले की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इजराइली पीएम नेतन्याहू के आवास के पास ड्रोन हमला
इजराइली पीएम नेतन्याहू के आवास के पास ड्रोन हमला


नई दिल्ली: इजरायली (Israeli) के पीएम (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के आवास (Residence) के पास ड्रोन से बड़ा हमला (Attack) हुआ है। हमले के वक्त नेतन्याहू घर पर मौजूद नहीं थे। जानकारी के अनुसार लेबनान (Lebanon) से हिजबुल्लाह ने यह हमला किया। इस हमले के बाद पूरे इजरायल में हड़कंप मच गया है। हमले के बाद इजरायली सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि हिजबुल्लाह (Hezbollah) के इस हमले में अभी तक किसी तरह के नुक्सान की खबर नहीं है।

इस्राइली सेना ने बताया कि लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए थे, जिनमें से दो ड्रोन को हवाई सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही तबाह कर दिया। वहीं एक ड्रोन रिहायशी इमारत से टकराया। इसी इमारत में बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास होने का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | आखिर क्यों न्‍यूज़ पढ़ते ही रो पड़ी महिला एंकर, पढ़िए...

लेबनान से लगातार हो रहे हमले
इस्राइली सेना ने बताया कि लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए थे, जिनमें से दो ड्रोन को हवाई सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही तबाह कर दिया। वहीं एक ड्रोन रिहायशी इमारत से टकराया। इसी इमारत में बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास होने का दावा किया जा रहा है। इससे पहले इस्राइली सेना ने बताया कि लेबनान से एक रॉकेट इस्राइली शहर हाइफा पर दागा गया था।

इस हमले के चलते हाइफा के चेतावनी सायरन बजने लगे। हालांकि यह रॉकेट खुले इलाके में गिरा, जिससे किसी नुकसान की खबर नहीं है। 

आईडीएफ ने की ड्रोन अटैक की पुष्टि
आईडीएफ ने पुष्टि की है कि पिछले एक घंटे में लेबनान से तीन ड्रोन इजरायली हवाई क्षेत्र में घुसे। दो ड्रोन को रोका गया। एक ड्रोन कैसरिया में एक इमारत पर गिरा। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आईडीएफ ने बताया कि ग्लिलोट क्षेत्र में सायरन बजाया गया, लेकिन आगे कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें | 4 जुलाई को इज़राइल दौरे पर रवाना होंगे पीएम नरेंद्र मोदी..

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार