इजराइली विदेश मंत्री भारत यात्रा के दौरान करेंगे कई एमओयू पर हस्ताक्षर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा के दौरान कृषि तकनीक, ऊर्जा, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा
इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा


यरुशलम: इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा के दौरान कृषि तकनीक, ऊर्जा, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इजराइल के एक शीर्ष उद्योग निकाय ने यह जानकारी दी। कोहेन अगले सप्ताह 9-11 मई के बीच तीन दिन के लिए भारत आएंगे। इस दौरान वह मुंबई में 'यहूदी ट्रेल' का उद्घाटन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें | इजराइल के विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे, जानिये पूरा कार्यक्रम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इजराइल-एशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि विदेश मंत्री के साथ विविध क्षेत्रों की 25 कंपनियों का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है।

इस दौरान भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ इजराइल-एशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स, इजराइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईएमए) और इजराइल एक्सपोर्ट इंस्टीट्यूट एमओयू पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

यह भी पढ़ें | सीरिया में इजरायली मिसायल हमले में पांच लोगों की मौत, दो घायल










संबंधित समाचार