ISRO: कैसे फेल हुआ SSLV-D1, इसरो ने बतायी असफलता की वजह

डीएन ब्यूरो

इसरो ने पिछले साल अगस्त में प्रक्षेपित लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी-डी वन) की पहली विकासात्मक उड़ान की असफलता के कारणों का खुलासा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

इसरो ने बतायी SSLV-D1 के असफलता की वजह (फाइल फोटो)
इसरो ने बतायी SSLV-D1 के असफलता की वजह (फाइल फोटो)


चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पिछले साल अगस्त में प्रक्षेपित लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी-डी वन) की पहली विकासात्मक उड़ान की असफलता के कारणों का खुलासा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में किया।

यह भी पढ़ें | ISRO: चंद्रयान 2 कहानी का नहीं हुआ अंत

इसरो ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि उड़ान के दौरान सेपरेशन की दूसरी स्टेज के दौरान थोड़े से ही समय के लिए हुए कंपन के कारण यह उड़ान असफल हो गयी थी। इसरो ने इस मिशन की असफलता को लेकर बारीकी से जांच के बाद तैयार की गयी असफलता विश्लेषण रिपोर्ट में यह खुलासा किया। 

यह भी पढ़ें | govt jobs: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका, कई पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

रिपोर्ट के अनुसार एसएसएलवी मिशन की पहली असफलता को लेकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की गयी, जिसमें प्रक्षेपण यान की उड़ान से पहले शुरू हुए काउंटडाउन से लेकर उड़ान भरने, प्रोपल्शन के कार्यप्रदर्शन, सेपरेशन स्टेज और उपग्रह छोड़े जाने तक की प्रक्रिया का सविस्तार विश्लेषण किया गया तो पाया कि सेपरेशन की दूसरी स्टेज में कुछ ही समय के लिए हुए कंपन ने नेविगेशन सिस्टम को प्रभावित किया और इससे सेंसर में कमी आयी जिसके कारण डिटेक्शन और आइसोलेशन सॉफ्टवेयर में कमी आयी। (वार्ता) 










संबंधित समाचार