'Sanam Teri Kasam' को समझने में लग गए 9 साल, देखिए अब कैसे मिल रहा है प्यार

डीएन ब्यूरो

फिल्म 'सनम तेरी कसम' को सफलता मिलने में 9 साल लग गए। फिल्म के री-रिलीज़ होने के बाद फ्रैंस में इसका काफी क्रेज़ देखा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

'सनम तेरी कसम' हुई री-रिलीज़
'सनम तेरी कसम' हुई री-रिलीज़


Mumbai: 'सनम तेरी कसम' वो फिल्म बन गई है जिसको सफलता मिलने में 9 साल लग गए, या यू कहें कि लोगों को ये फिल्म अब समझ आई है। सनम तेरी कसम साल 2016 में रिलीज हुई थी और उस वक्त ये फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी। कमाई न करने के साथ साथ फिल्म को फ्लॅाप का टैग भी मिला गया था। अब साल 2025 में इस फिल्म को 7 फरवरी को जब दोबारा रिलीज किया गया तो फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सनम तेरी कसम की कहानी आंखों में आंसू ला देने वाली है। अनकंडीशनल लव को जाहिर करती सनम तेरी कसम को देखने वाले सिनेमाघरों में ही रो बैठे। फिल्म में इंदर और सरू की लव स्टोरी दिखाई है। जिसने किरदार को हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने निभाया है। 

सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रेंड

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल एवं मोबाइल एप का हुआ शानदार शुभारंभ

फिल्म के रीरिलीज के बाद से ही यूट्यूब हो, X हो या इंस्टाग्राम, हर सोशल मीडिया साइट पर सनम तेरी कसम ट्रेंड कर रही है। अब ऑडियन्स इस फिल्म को काफी पसंद कर रही है, फिर चाहे इसकी स्टोरी हो, एक्टिंग हो या डायरेक्शन। फिल्म के गाने भी अब फिर से ट्रेंड करने लगे हैं। इस लव स्टोरी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, इस बात का अंदाजा आप थीएटर्स से सामने आई इन वीडियोज से भी लगा सकते हैं।  

पहले कितनी हुई थी कमाई

ये फिल्म जब पहले रिलीज हुई तब इसने सिर्फ 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी, फ्लॉप के टैग से साथ 9 साल तक रही इस फिल्म ने अब 8 दिनों में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। इस फिल्म को हाल ही में जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल, अनिल कपूर का सपोर्ट मिला था। अब फिल्म को अमिताभ बच्चन का भी सपोर्ट मिला है। 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में पौधारोपड़ कर मना डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल का जश्न

फिल्म के सीक्वल की बढ़ी डिमांड

इस रोमांटिक फिल्म के फेमस होने के बाद अब सनम तेरी कसम के सीक्वल की भी डिमांड बढ़ गई है। फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने हाल ही में सीक्वल के प्लान की घोषणा की थी, जिससे फैंस काफी एक्साइटिड हो गए थे। 

हालांकि, फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने कहा कि निर्देशकों के पास इसके राइट्स नहीं हैं, मेरे पास हैं। हालांकि दीपक मुकुट का कहना है कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट की जा रही है। अब देखना होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट कब देखने को मिलेगा और क्या इस रोमांटिक ड्रामा के दूसरे पार्ट को समझने में भी लोग इतने साल लगा देंगे? 










संबंधित समाचार