बड़ी खबर: अमरमणि त्रिपाठी दंपत्ति की रिहाई पर यूपी सरकार की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, उनकी पत्नी मधुमणि की रिहाई पर रोक लगाने से उच्चतम न्यायालय ने इनकार किया है। अमरमणि की रिहाई को लेकर यूपी के जेल मंत्री के बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखनऊ: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, उनकी पत्नी मधुमणि की रिहाई पर रोक लगाने से उच्चतम न्यायालय ने इनकार किया है।
बता दें कि गुरूवार को अच्छे आचरण के कारण यूपी सरकार ने त्रिपाठी दंपत्ति की जेल से रिहाई के आदेश दिये थे।
सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैसले के बाद यूपी सरकार के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बड़ा बयान सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक धर्मवीर ने कहा कि जेल से कैदियों की रिहाई जेल की नीतियों और जेल के कैदियों के आचरण पर आधारित होती है।
यह भी पढ़ें |
क्या अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि वाकई जेल से छूटने वाले हैं?
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही किसी कैदी की रिहाई के आदेश दिए जाते हैं।