राजस्थान: 15 विवादित IPS अफसरों का तबादला, बर्खास्त IPS पंकज चौधरी को मिली पोस्टिंग, देखिये लिस्ट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में 5 विवादित सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें एक बर्खास्त अफसर भी शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अशोक गहलौत, सीएम, राजस्थान (फाइल फोटो)
अशोक गहलौत, सीएम, राजस्थान (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बीती रात एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत राज्य में 5 विवादित सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें एक बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी भी अफसर भी शामिल है। ट्रांसफर किये गये अफसरों में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं। में माना जा रहा है कि राजस्थान सरकार जल्द ही राज्य में और अफसरों का भी तबादला कर सकती है।

सरकार द्वारा जिन अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें कई अफसरों की खासी चर्चा हो रही है। इनमें सिरोही जिले के एसपी हिम्मत अभिलाषा टाक भी शामिल हैं। टाक शराब तस्करी के आरोपों में घिरे रहे। तबादलों की लिस्ट में घिरे ड्रग्स और नशे माफिया को लेकर स्थानीय नेताओं से टकराव की वजह से विवादों में घिरीं नागौर की एसपी श्वेता धनखड़ का भी तबादला कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

इन तबादलों में नौकरी में रहते हुए दो शादियों के मामले में बर्खास्त किए गए तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी को भी सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीतने के बाद पोस्टिंग मिल गई है। हालांकि, सरकार से 36 का आंकड़ा होने की वजह से इन्हें स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स में लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट










संबंधित समाचार