राजस्थान सीएम गहलोत बोले- कांग्रेस के नेता राजग सरकार के विरुद्ध राजस्थान के हक की आवाज करेंगे बुलंद

डीएन ब्यूरो

अशोक गहलोत ने राज्य से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी नेता मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि ये तीनों वरिष्ठ नेता केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के हक की आवाज बुलन्द करेंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी नेता मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि ये तीनों वरिष्ठ नेता केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के हक की आवाज बुलन्द करेंगे।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

आगामी दस जून को राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए इन तीनों नेताओं को पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद श्री गहलोत ने आज यह बात कही।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस नेता बोले- मोदी सरकार ने दिया महंगाई, बेरोजगारी एवं सामाजिक तनाव का भयानक अनुभव

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन तीन वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। (वार्ता)










संबंधित समाचार