Rajasthan: ओवैसी ने की केन्द्र की नीतियों की आलोचना, बोले- लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को केंद्र की नीतियों की आलोचना की और कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हर मुद्दे को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को केंद्र की नीतियों की आलोचना की और कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हर मुद्दे को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश
यह भी पढ़ें |
Jaipur: मल्लिकार्जुन खरगे ने किया दावा, राजस्थान में फिर सत्ता मिली तो केंद्र में भी आएगी कांग्रेस
औवेसी ने कहा कि ‘‘दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा भारत में हैं लेकिन, जब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछेंगे तो मोदी कहेंगे भाइयों-बहनों चाय पी लो। जब आप पूछेंगे कि महंगाई पर नियंत्रण क्यों नहीं हो रहा है, तो वह कहेंगे कि क्या हमने राम मंदिर नहीं बनाया है।’’
यह भी पढ़ें: लखनऊ में भारी बारिश से गिरी दीवार, नौ की मौत, दो घायल
यह भी पढ़ें |
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान के भरतपुर और टोंक जिलों के दौरे पर
वह राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे पर नागौर जिले के लाडनूं में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अगले साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ओवैसी ने कहा कि भारत और राजस्थान के युवाओं को यह सोचने की जरूरत है कि भाजपा ने उन्हें क्या दिया और क्या छीन लिया।(भाषा)