Rajya Sabha Election: राजस्थान में कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों पर उठने लगे सवाल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों पर बाहरी होने का सवाल उठने लगा हैं वहीं इसके बाद नेताओं में बयानबाजी शुरु हो गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस में उठने लगे सवाल  (फाइल फोटो)
कांग्रेस में उठने लगे सवाल (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान में आगामी दस जून को राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों पर बाहरी होने का सवाल उठने लगा हैं वहीं इसके बाद नेताओं में बयानबाजी शुरु हो गई हैं।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा रविवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान में पार्टी के प्रभारी रहे मुकुल वासनिक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार एवं सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नही बनाने के क्या कारण है (वार्ता)

यह भी पढ़ें | राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी अपना दबदबा कायम करने का प्रयास










संबंधित समाचार