Crime in Rajasthan: बांसवाड़ा जिला जेल से तीन कैदी फरार, आरोपियों की तलाश जारी

डीएन ब्यूरो

बांसवाड़ा की जिला जेल से बृहस्पतिवार को तीन विचाराधीन कैदी भाग गए। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बांसवाड़ा जिला जेल (फाइल फोटो)
बांसवाड़ा जिला जेल (फाइल फोटो)


जयपुर:  राजस्थान के बांसवाड़ा की जिला जेल से बृहस्पतिवार को तीन विचाराधीन कैदी भाग गए।

जेलर मान सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों ने प्लेट की मदद से बैरक की एक दीवार से कुछ पत्थरों को निकाल दिया। उन्होंने कहा कि कैदियों ने खिड़की के पास से कुछ पत्थर निकाले और बैरक से बाहर आ गए।

यह भी पढ़ें | Crime News: आपसी विवाद के बाद बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

सिंह के अनुसार, ‘‘कैदी पहले 12 फीट की भीतरी चारदीवारी और फिर 20 फीट की बाहरी दीवार को कंबल के सहारे कूद गए।’’

उन्होंने कहा कि भागने वाले विचाराधीन कैदियों में विभिन्न मामलों में न्यायिक हिरासत में बंद परमेश (22), कमलेश (20) और प्रवीण (19) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | International Yoga Day: यूपी में योग दिवस पर अफसरों ने किया बंदियों संग योग, लिया ये अनूठा वचन

उन्होंने बताया कि घटना तड़के दो से तीन बजे के बीच हुई और इसकी जानकारी सुबह करीब पांच बजे मिली। उन्होंने कहा, "स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।(भाषा)










संबंधित समाचार