Rajasthan: जल शक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने किया रायपुर का दौरा, बांधो का किया निरीक्षण
राजस्थान में कई जगहों पर जल शक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं। जिस सिलसिले में जलशक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने रायपुर क्षेत्र की कई जगहों का निरीक्षण किया गया, साथ ही वृक्षारोपण जैसे कार्य भी किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
गंगापुर: जिले की जगहों पर जल शक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं। इस सिलसिले में जलशक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने रायपुर क्षेत्र की बोराणा, पिथा का खेड़ा, झडोल आदि ग्राम पंचायतों में निरीक्षण किया है।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी गंगापुर क्षेत्र को ADJ स्थायी कोर्ट की सौगात, अधिवक्ताओं में खुशी की लहर
जल शक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने रायपुर कस्बे का मुख्य पेयजल स्रोत का लड़की बांध का अवलोकन किया गया। बांध की क्षमता और मजबूती का निरीक्षण किया गया है। जिससे आगे आने वाले समय में किसी तरीके की कोई दिक्कत ना हो। इस दौरान विकास अधिकारी संदेश पाराशर से आवश्यक जानकारी ली गई और पहले से सालों में हुई स्थितियों को समझा गया।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दसवां कार्यक्रम हुआ आयोजन, बच्चों को मुफ्त में बांटी गई किताबें
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बोराणा में टीम के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। भारत सरकार द्वारा प्रेषित टीम में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक भास्कर चोरडिया और उपनिदेशक वीरेश कुमार मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।