Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना और आतंकियो के बीच मुठभेड़ में एक JCO समेत 5 जवानों के शहीद होने की बुरी खबर सामने आयी है।

चमरेर जंगल में एनकाउंटर (फाइल फोटो)
चमरेर जंगल में एनकाउंटर (फाइल फोटो)


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। यह मुठभेड़ चमरेर जंगल में हुई। जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। क्षेत्र में भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी एनकाउंटर में ढेर

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से भारतीय सेना द्वारा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। लेकिन इसी बीच सोमवार को पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान पांचों जवान बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में वो शहीद हो गए।  

यह भी पढ़ें | Shopian Encounter: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक सेना को मुगल रोड के पास चमरेर के जंगल में आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में चार जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए। क्षेत्र में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। 










संबंधित समाचार