Jammu and Kashmir: कुलगाम एनकाउंटर में 10 लाख का इनामी फारूक नाल ढेर

डीएन ब्यूरो

जम्मू के कुलगांव में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एंनकाउंटर में इनामी हिजबुल कमांडर को ढेर किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुलगाम एनकाउंटर इनामी फारूक नाल ढेर
कुलगाम एनकाउंटर इनामी फारूक नाल ढेर


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में गुरुवार रात को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया गया। वहीं, इस एनकाउंटर में सेना के 2 जवान भी घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए 5 आतंकियों में 10 लाख का इनामी हिजबुल कमांडर फारूक नाली भी शामिल था। कुलगाम के कद्देर गांव में आतंकियों एवं सुरक्षाबलों की तरफ से अब भी गोलीबारी जारी है। 

यह भी पढ़ें | सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार.. गोला-बारूद का जखीरा बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 2 आतंकियों की छिपे होने की सूचना पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। एनकाउंटर के दौरान पता चला कि इनकी संख्या और अधिक है। सर्च अभियान के दौरा सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है। अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर: रातभर चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जानकारी के अनुसार आतंकी समूह के फिर से एक्टिव होने की खबर मिल रही थी। बीते रोज एलओसी के पास अमरोही करनाह में सेना के साथ संयुक्त अभियान में 3.8 किलोग्राम हेरोइन, 4 पिस्तौल और 6 मैगजीन बरामद की गई थी। इस दौरान 7 नशा व अवैध हथियार तस्करों गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया था। वहीं सेना के अधिकारियों ने बताया कि नार्को-आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। जल्द अन्य गिरफ्तारियों की संभावना जताई थी।










संबंधित समाचार