Encounter in Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, इलाके में हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र के जुथाना के अंबा नाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने पांच संदिग्ध आतंकियों को घेर लिया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब कुछ संदिग्ध आतंकवादी उज्ज दरिया से सुफैन के रास्ते कठुआ पहुंचे। स्थानीय लोगों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जो अब तक जारी है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में खुंखार आतंकवादी ढेर
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
इलाके में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही हैं। मुठभेड़ स्थल के आसपास के गांवों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि कोई संदिग्ध भाग न सके। सुरक्षाबलों को शक है कि आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक हो सकते हैं।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये आतंकी किसी बड़ी साजिश के तहत आए थे या घुसपैठ कर यहां छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Heroin Seized in JK: LOC पर पकड़ी गई 5.5 किलो हेरोइन, दो नशा तस्कर गिरफ्तार