Jammu Kashmir: सीनियर आईएएस एम के भंडारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के CEO नियुक्त

डीएन ब्यूरो

वरिष्ठ नौकरशाह एम के भंडारी को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निजी सचिव के साथ श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वरिष्ठ नौकरशाह एम के भंडारी
वरिष्ठ नौकरशाह एम के भंडारी


जम्मू: वरिष्ठ नौकरशाह एम के भंडारी को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का निजी सचिव नियुक्त किया गया। 

बयान में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी नीतीश कुमार को जम्मू-कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के रूप में तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें | यूपी कैडर के IAS नितिश्वर कुमार जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के प्रमुख सचिव नियुक्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यहां जारी आदेश में कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी भंडारी अपने दायित्वों के अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के पद का प्रभार भी संभालेंगे।

गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में आईपीएस नीतीश कुमार को महेंद्र नाथ तिवारी की जगह जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी के रूप में तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें | Amarnath Yatra 2022: वैदिक मंत्रोच्चार और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू, जानिये कुछ खास बातें

आदेश में कहा गया है कि तिवारी का तबादला कर उन्हें जम्मे के आईजीपी के पद पर तैनात किया गया है, जहां अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।










संबंधित समाचार