Jammu and Kashmir: सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती! जानें पूरी घटना
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का वाहन जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में मुफ्ती बाल-बाल बच गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का वाहन बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में मुफ्ती बाल-बाल बच गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री का वाहन संगम में एक कार से टकरा गया।
यह भी पढ़ें |
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के पासपोर्ट का नहीं हो रहा नवीनीकरण, हाईकोर्ट में डाली याचिका
मुफ्ती अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
अधिकारी ने कहा कि घटना में उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोटें आईं।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने घर में नजरबंद करके रखे जाने का किया दावा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसके बाद पीडीपी अध्यक्ष अपनी निर्धारित यात्रा पर आगे बढ़ गईं।
पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुफ्ती सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।