जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने पुंछ में मादक पदार्थ के धंधे में शामिल दो लोगों की संपत्ति कुर्क की

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में मादक पदार्थों के धंधे में कथित तौर पर शामिल दो लोगों की संपत्ति कुर्क की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मादक पदार्थ के धंधे में शामिल दो लोगों की संपत्ति कुर्क की
मादक पदार्थ के धंधे में शामिल दो लोगों की संपत्ति कुर्क की


पुंछ/जम्मू:  जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में मादक पदार्थों के धंधे में कथित तौर पर शामिल दो लोगों की संपत्ति कुर्क की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थों के धंधे में संलिप्त आरोपी शकर दीन की संपत्ति कुर्क की है, जिसमें देगवार-टेरवान गांव में स्थित उसका घर शामिल है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: पुलिस अधिकारी के बेटे के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का धंधा करने, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अन्य आरोपी मोहम्मद यासीन की एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर भी जब्त किया गया।

 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू










संबंधित समाचार