पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में BSF के दो जवान शहीद, 3 लोग घायल
पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्थित सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जमकर गोलीबारी की गयी, भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जबाव दे रही है। पूरी खबर..
जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्थित सीमा पर जमकर गोलीबारी की। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जबाव दिया लेकिन इस क्रास बॉर्डर फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाक के सीजफायर उल्लंघन से एक जवान शहीद
शहीद हुए जवानो में बीएसएफ के कांस्टेबल विजय कुमार पांडे और एएसआई सत्य नारायण यादव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद
पाकिस्तान द्वारा की गयी इस गोलीबारी में अखनूर सेक्टर में तीस स्थानीय निवासी भी घायल हो गये। सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा गोलीबारी जारी है, वे लगातार सीमापार से मोर्टार दाग रहे हैं। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जबाव दे रही है। सेना द्वारा अखनूर सेक्टर के परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।