Jammu and Kashmir: शोपियां से आतंकवादियों के दो मददगार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आईईडी सहित हथियार व गोला बारूद बरामद किया।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आईईडी सहित हथियार व गोला बारूद बरामद किया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक मामले की जांच के दौरान, सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
श्रीनगर: शोपियां से आतंकवादी का मददगार गिरफ्तार
प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पहचान छोटीपोरा शोपियां निवासी शाहिद अहमद लोन और बोरीहलान शोपियां निवासी वसीम अहमद गनी के तौर हुई है।
उन्होंने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन, पिस्तौल की चार गोलियां, एक साइलेंसर, एक आईईडी, एक रिमोट कंट्रोल, दो बैटरी और एके 47 राइफल की एक खाली मैगजीन बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, चीनी हथियार बरामद
उन्होंने कहा कि मामले में आतंकवादियों के एक सहयोगी को पहले गिरफ्तार किया गया था।