Jammu Kashmir: जम्मू के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ ने ड्रोन पर दागी गोलियां, पाकिस्तान वापस लौट ड्रोन
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने शनिवार को यहां अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखे गए एक ड्रोन पर कुछ राउंड फायरिंग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने शनिवार को यहां अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखे गए एक ड्रोन पर कुछ राउंड फायरिंग की।बीएसएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस.पी.एस. संधू ने हताया कि आज सुबह बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक चमकती रोशनी देखी और तुरंत अरनिया इलाके में उस पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा इसके कारण उड़ने वाली पाकिस्तानी वस्तु वापस लौट गयी।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में ड्रोन, दो किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद
उन्होंने बताया कि इलाके में बीएसएफ और पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले सात मई को अरनिया सेक्टर में एक ड्रोन देखा गया था।
यह भी पढ़ें |
Punjab: पाक की फिर नापाक हरकत, तरन तारन में मिला ड्रोन, हेरोइन का पैकेट भी बरामद
वहीं बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक पश्चिमी कमान चंडीगढ़ पी वी राम शास्त्री ने 10 मई को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा किया था। (वार्ता)