Jammu & Kashmir: गांदरबल में CRPF के जवानों को मिली सफलता, गिरफ्तार हुए लश्कर के खतरनाक तीन आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में CRPF के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने लश्कर के खतरनाक तीन आतंकवादी गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भारतीय जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने शुक्रवार को गांदरबल से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए तीनों आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा, रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF से जुड़े हुए हैं।
इन आतंकवादियों को पुलिस, 24 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की 115 बटालियन की टीमों ने मिलकर गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि इन आरोपी व्यक्तियों के पास से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और दो चीनी हथगोले बरामद किए गए है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बयान के अनुसार तीनों की पहचान हो गई है। इनमें से एक ब्रारीपोरा शोपियां निवासी है, उसका नाम फैसल मंजूर है। दूसरा जैपोरा का निवासी है उसका अजहर याकूब है। वहीं तीसरा बेगम कुलगाम का रहने वाला है, उसका नासिर अहमद डार है।
बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, तीनों आतंकवादियों ने बताया कि वो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF के साथ हुए है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में खुद के शामिल होने की भी बात कही है।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: भारतीय सेना ने ढ़ेर किए LeT के तीन आतंकवादी, बारामुला में मुठभेड़ जारी
पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।