Jammu & Kashmir: नियंत्रण रेखा पार करने कोशिश के दौरान लगी गोली, मादक पदार्थ तस्कर की मौत

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश के दौरान सेना के जवान की गोली लगने से घायल हुए एक तस्कर की बुधवार को मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नियंत्रण रेखा पार करने कोशिश के दौरान लगी गोली
नियंत्रण रेखा पार करने कोशिश के दौरान लगी गोली


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश के दौरान सेना के जवान की गोली लगने से घायल हुए एक तस्कर की बुधवार को मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि पुंछ जिले के करमारा गांव के रहने वाले यासिर नजीर (22) को गुलपुर सेक्टर से घायल अवस्था में गिरफ्तार किए जाने के बाद 24 सितंबर को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: पुंछ में संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, नशीले पदार्थों की खेप लेने गया था LOC पार, गोली लगने से हुआ घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि सेना के जवानों ने नजीर पर उस वक्त गोली चलाई, जब वह सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था और जवान द्वारा रूकने का इशारा करने के बाद उसने वहां से भागने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से मादक पदार्थ का एक पैकेट जब्त किया गया था। अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब एक बजकर 25 मिनट पर उसकी मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया गया।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के निकट एक सैनिक की गोली लगने से मौत

अधिकारियों के मुताबिक, कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नजीर का शव उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।










संबंधित समाचार