जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढ़ेर हो गये। इस बात की जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार से जारी सुरक्षाबलों के घेरो और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान ने उरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, एक घायल
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और लोगों को सलाह दी इस दौरान क्षेत्र में बारह निकलने का खतरा ना उठाये। किसी भी तरह अफवाहों के मद्देनजर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बारामुला के क्रीरी में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की विशेष अभियान समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से गुरुवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार
इस दौरान सभी अवागमन के रास्तों को बंद कर दिया गया और घर घर तलाश अभियान शुरु किया गया। जब सुरक्षा बल गांव में एक क्षेत्र की ओर बढ़ रहे तो छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। (वार्ता)