Farooq Abdullah: जानिए, 43 करोड़ की गड़बड़ी का वह मामला, जिसमें ED के निशाने पर हैं फारूक अब्दुल्ला

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आर्थिक गड़बड़ी के एक मामले में पूछताछ की जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की इ रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है वह मामला

फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से एक बड़ी आर्थिक गड़बड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है। श्रीनगर में चल रही इस पूछताछ को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला से इस मामले में पहले भी पूछताछ हो चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज आपको बता रहा है कि आखिर क्या है यह मामला, जिसको लेकर फारूक अब्दुल्ला ईडी के निशाने पर आ गये हैं। दरअसल आर्थिक गड़बड़ी से जुड़ा यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित है, जिसको लेकर फारूक पर सवाल उठाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: ED ने धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से 11 घंटे तक पूछताछ की

आरोप है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित इस मामले में 43.69 करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन किया गया है। यह काफी पुराना मामला है। सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिये राज्य को कुल 113 करोड़ रुपये दिये थे, जिसमें से 43.69 करोड़ रुपये खिलाड़ियों समेत संबंधित सेवाओं पर खर्च किये जाने थे, लेकिन इस रकम को उस मद में खर्च नही किया गया।

इस मामले की जांच पहले जम्मू कश्मीर पुलिस कर रही थी। बाद में अदालती आदेश पर इसे सीबीआई को सौंपा गया। आर्थिक अनियमितताएं सामने आने पर अब ईडी इस केस में पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें | Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने भेजा समन, 31 को पेश होने का आदेश, जानिये पूरा मामला

पेश मामले के मुताबिक जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में जब यह आर्थिक गड़बड़ी हुई थी, तब फारूक अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष थे। सीबीआई ने भी माना है कि उनके कार्यकाल में पैसों का गबन हुआ था। इसलिये अब ईडी द्वारा फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ कर रही है। हालांकि फारूक अब्दुल्ला इस मामले को लेकर पहले भी अपनी सफाई दे चुके हैं। अब देखना यह है कि ईडी की पूछताछ में आखिर क्या निकलकर सामने आता है। 
 










संबंधित समाचार