Jammu & Kashmir: एनआईए ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में श्रीनगर में 9 स्थानों पर की छापेमारी

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने के लिए नवगठित आतंकी संगठनों से जुड़ी कथित साजिश की जांच के तहत सोमवार को श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी शुरू की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनआईए ने श्रीनगर में 9 स्थानों पर की छापेमारी
एनआईए ने श्रीनगर में 9 स्थानों पर की छापेमारी


श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने के लिए नवगठित आतंकी संगठनों से जुड़ी कथित साजिश की जांच के तहत सोमवार को श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एनआईए के सूत्रों ने बताया कि यह मामला भौतिक एवं साइबरस्पेस दोनों तरह की साजिश रचने तथा जम्मू कश्मीर में बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के षडयंत्र से संबंधित है।

यह भी पढ़ें | कश्मीर में 15 पिस्तौल की बरामदगी से जुड़ी जांच को लेकर एनआईए की कई जगहों पर छापेमारी

जम्मू कश्मीर में युवाओं और भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आतंकवादी समूहों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।

उन्होंने बताया कि राजधानी श्रीनगर में आरसी 5/22 में नौ स्थानों पर तलाश अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें | Terror Funding: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का अभियान जारी, श्रीनगर से दिल्ली तक कई ठिकानों पर छापेमारी










संबंधित समाचार