Jammu & Kashmir: अनंतनाग में हुई आतंकी मुठभेड़ के बाद जनता में गुस्सा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक दिन पहले आतंकवादियों के साथ मुठेभड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने के बाद बृहस्पतिवार को जम्मू शहर में विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अनंतनाग में हुई आतंकी मुठभेड़ के बाद जनता में गुस्सा
अनंतनाग में हुई आतंकी मुठभेड़ के बाद जनता में गुस्सा


जम्मू: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक दिन पहले आतंकवादियों के साथ मुठेभड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने के बाद बृहस्पतिवार को जम्मू शहर में विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पनुन कश्मीर और एक सनातम भारत दल (ईएसबीडी) ने शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की मांग की।

बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के एक कर्नल, सेना के एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें | अमरनाथ यात्रा: आतंकवादी हमले की चारों तरफ निंदा, दिल्ली में बैठकों का दौर

माना जा रहा है कि 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी मुहम्मद हुमायूं मुजम्मिल भट को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने मार डाला।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष अरुण प्रभात के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पक्का डांगा में विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन व बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तानी झंडे और पोस्टर जलाए।

यह भी पढ़ें | पुंछ सेक्‍टर के कृष्‍णा घाटी में पाकिस्‍तान ने तोड़ा सीजफायर

प्रभात ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के बाद पाकिस्तान भारत की लोकप्रियता से बौखला गया है। यही कारण है कि वे जम्मू कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। वे क्षेत्र में दिक्कतें उत्पन्न करना चाहते हैं।’’

डोगरा फ्रंट शिव सेना (डीएफएसएस) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में विरोध मार्च निकाला और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर नए सिरे से हमले की मांग की। उन्होंने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की और पाकिस्तानी झंडे जलाये।

युवा राजपूत सभा ने भी आक्रोश व्यक्त करने के लिए जम्मू में एक विरोध रैली निकाली।










संबंधित समाचार