Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, तीन जवान घायल, इलाके की घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया है, जिसमें तीन जवान घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में मंगलवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकियों की तलाश में इलाकी की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा बलों द्वारा पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: श्रीनगर में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी घायल
Three CRPF jawans have suffered minor injuries after terrorists lobbed a grenade today: Khalil Poswal, SSP Ganderbal, Jammu and Kashmir https://t.co/TiMFuPHWpA pic.twitter.com/bOUw4XFNXs
— ANI (@ANI) December 23, 2020
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन को निशाना बनाते हुए हमला किया। हमले में तीन जवान घायल हुए। गनीमत रही कि जवानों को मामूली चोटें ही आई हैं।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पुंछ हमले के बाद सेना के खास अभियान पर जानिये ये अपडेट, ड्रोन एवं खोजी कुत्ते भी लगे काम में
गांदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल ने कहा कि इस आतंकी हमले में तीन जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं।