Jammu Kashmir: पुलवामा में मुठभेड़, भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराये लश्कर के तीन आतंकवादी

डीएन संवाददाता

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। लेकिन अभी ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी (फाइल फोटो)
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी (फाइल फोटो)


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकियों को किया ढ़ेर, सर्च अभियान जारी

एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलिबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया। इस एनकाउंटर 3 आतंकवादी के भी मारे गये।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। घटनास्थाल पर अभी आतंकवादी मौजूद हो सकते हैं। आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया है।  










संबंधित समाचार