जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़.. 3 आतंकी ढेर 1 जवान शहीद, इंटरनेट पर रोक
आतंकवादियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशनों के बाद भी आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ होती रहती हैं। आज पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। हांलांकि ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया साथ ही एक नागरिक और दो जवान भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू कश्मीर: गुरुवार सुबह जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा दो जवान और दो आम नागरिक घायल हैं। पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है।
Jammu & Kashmir: An exchange of fire between terrorists and security forces began in Dalipora area of Pulwama earlier this morning. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/BW3aFWelN2
— ANI (@ANI) May 16, 2019
सुरक्षाबलों को डालीपोरा इलाके के एक मकान में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर का सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन का घेरा तंग होते देखकर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। उस दौरान हिजबुल कमांडर लतीफ अपने 2 अन्य आतंकियों के साथ एक इमारत में छिपा था।
यह भी पढ़ें |
चार साल में एक के बाद एक देश में हुए बड़े आतंकी हमलों पर एक नजर..
यह भी पढ़ें: हाफिज सईद का साला अब्दुल रहमान मक्की गिरफ्तार, मुंबई हमले में है मास्टरमाइंड
सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों का मुहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें पुलवामा का रहने वाला नसीर, शोपियां का उमर मीर और एक पाकिस्तानी आतंकी खालिद सुरक्षा बलों ने ढेर किए हैं। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। उनसे भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
J&K Police: Three terrorists who were neutralised in Pulwama encounter identified as Naseer Pandith of Pulwama, Umar Mir of Shopian and a Pakistani namely Khalid. They were affiliated with Jaish-e-Mohammed. Along with one Army jawan a civilian also lost his life in the encounter.
यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिरया, दो जवान जख्मी
— ANI (@ANI) May 16, 2019
मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। जबकि एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। जबकि दो जवान समेत स्थानीय नागरिक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।