Janata Dal : जद (यू) ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया

डीएन ब्यूरो

जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी जिससे यह संकेत मिलता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के साथ पार्टी के मतभेद खत्म नहीं हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया
अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया


नयी दिल्ली:  जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी जिससे यह संकेत मिलता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के साथ पार्टी के मतभेद खत्म नहीं हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस 2019 के चुनाव में इस सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी। भाजपा ने राज्य की दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हुए थे।

जद (यू) के महासचिव अफाक अहमद ने एक बयान में कहा कि पार्टी की राज्य इकाई की अध्यक्ष रूही तांगुंग निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार होंगी।

यह भी पढ़ें | I-N-D-I-A: विपक्षी दलों के नये गठबंधन 'इंडिया' की गठन के बाद पहली बैठक कल, बनेगी ये नई रणनीति

उन्होंने कहा, 'यह घोषणा पार्टी के अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार की जा रही है।'

बिहार के मुख्यमंत्री कुमार को हाल ही में जद (यू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। कुमार को ‘इंडिया’ गठबंधन में अब तक कोई भूमिका नहीं दिए जाने को लेकर उनकी पार्टी में 'नाराजगी' की खबरें आ रही हैं।

चूंकि कुमार दो अलग-अलग विचारधाराओं वाली पार्टियों के साथ गठबंधन सरकार चला चुके हैं, इसलिए उनके भविष्य के कदम के बारे में भी अटकलें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें | विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ गुट के खिलाफ' अमित शाह की टिप्पणी पर सिब्बल का पलटवार, जानिये क्या कहा

उनकी पार्टी ने हाल ही में अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करने के साथ ही ‘इंडिया’ गठबंधन में कुमार को कोई महत्वपूर्ण भूमिका देने की वकालत की थी।

 










संबंधित समाचार