महराजगंज: गोरखपुर से आ रही जनरथ बस अनियंत्रित होकर दुकान और मकान में घुसी
गोरखपुर से आ रही जनरथ एक्सप्रेस बस शुक्रवार की शाम अनियंत्रित होकर दो दुकान व एक मकान में घुस गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
शिकारपुर (महराजगंज): शुक्रवार की शाम गोरखपुर से आ रही जनरथ बस अनियंत्रित होकर दुकान एवं मकान में घुस गई। हालांकि यात्रियों सहित किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। एक युवक को कमर में मामूली चोट आई जबकि बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार की शाम गोरखपुर से आ रही जनरथ बस यूपी 53 डीटी 8121 अनियंत्रित होकर आसपास के दुकान व मकान में घुस गई। सोनू, सददाम दुकानदार एवं भगवती गुप्ता के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि नंद लाल गौड, संतोष गुप्ता फल विक्रेता की आर्थिक क्षति पहुंची है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः परिवहन की लोहिया ग्रामीण सेवा बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी, नशे में बस चला रहा था ड्राइवर
मौके पर पहुंची सीओ
घटना की सूचना पाकर भिटौली थाने की पुलिस, शिकारपुर थाने के सिपाही सहित सीओ भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस द्वारा घायल युवक अनुराग श्रीवास्तव पुत्र प्रवीण को और चालक को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी ट्रक, यातायात हुआ प्रभावित