Cricket: जसप्रीत बुमराह को एक अहम पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, BCCI ने किया ऐलान
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए एक अहम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
मुंबईः भारत की तेज गेंदबाजी सनसनी जसप्रीत बुमराह को रविवार को बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (2018-19) के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
गेंदबाज बुमराह की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
विश्व के नंबर एक एकदिवसीय गेंदबाज बुमराह ने अपना टेस्ट पदार्पण भारत के जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में किया था और उन्होंने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज में एक पारी में पांच-पांच विकेट हासिल किये और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले और एकमात्र एशियाई गेंदबाज बने।
Fast bowler Jasprit Bumrah will receive the Polly Umrigar award for the best international cricketer (2018-19), at the BCCI Annual Awards to be held today in Mumbai. (file pic) pic.twitter.com/DzdRBz2EJX
यह भी पढ़ें | इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
— ANI (@ANI) January 12, 2020
उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने तथा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।