जयंत चौधरी ने मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक में भाग लेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक में भाग लेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौधरी का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में वह शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद से उनके भविष्य के कदम के बारे में अटकलों का दौर शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें | INDIA Bloc Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक को लेकर बड़ा अपडेट, जानिये कब और कहां होगी मीटिंग

‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्यों ने विधेयक का एकजुट होकर विरोध किया था।

चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''मैं निश्चित रूप से मुंबई में इंडिया की बैठक में भाग लूंगा।’’

यह भी पढ़ें | Monsoon Session: मानसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिये ‘इंडिया’ गठबंधन ने बनाई ये खास रणनीति

विपक्षी दल की पिछली बैठक बेंगलुरु में हुई थी जिसमें चौधरी शामिल हुए थे।










संबंधित समाचार