गोरखपुर के हिमांशु गौरव सिंह यूपी में अव्‍वल तो दिल्‍ली के शुभन ऑल इंडिया टॉपर

डीएन ब्यूरो

जेईई मेन में गोरखपुर के हिमांशु गौरव सिंह ने प्रदेश में टाॅप कर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया। उन्‍हें जेईई मेन में 100 फीसदी अंक मिले हैं। जेईई मेस का परीक्षा परिणाम कल देर शाम को जारी किया गया था।

उत्तर प्रदेश टॉपर हिमांशु गौरव सिंह (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश टॉपर हिमांशु गौरव सिंह (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: आईआईटी सहित देश के जाने माने इंजीनियरिंग इंस्‍टीट्यूट में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा जेईई मेन में गोरखपुर के हिमांशु गौरव सिंह ने टॉप कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्‍हें जेईई मेन में 100 फीसदी अंक मिले हैं।

एनटीए द्वारा जारी राज्‍य स्‍तरीय टॉपरों की सूची

वहीं दिल्‍ली के शुभन श्रीवास्‍तव ने ऑल इंडिया टॉप किया है। यह रैंकिग जेईई मेन अप्रैल 2019 परीक्षा के बेस्ट स्कोर के आधार पर जारी की गई है।

यह भी पढ़ें | JEE एडवांस्‍ड में दूसरे स्‍थान पर कब्‍जा करने वाले हिमांशु का गोरखपुर से है खास रिश्‍ता

महराजगंज: 12वीं की छात्रा ने यूपी बोर्ड में 89.80 फीसदी अंक किए हासिल..स्कूल का नाम किया रोशन

रैंकिग के आधार पर देखें तो दिल्ली के शुभन श्रीवास्तव पहले, कर्नाटक के केविन मार्टिंन दूसरे, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा तीसरे और पंजाब के जयेश सिंगला चौथे स्थान पर कब्‍जा जमाने में कामयाब रहे। वहीं 100 छात्र ऐसे हैं जिन्‍होंने 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल किया है।

यह भी पढ़ें | UP Board Toppers: गोरखपुर में श्वेता सिंह 12वीं और अनिष्का यादव 10वीं बोर्ड परीक्षा में बनीं टॉपर

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, 12वीं में 70 और 10वीं में 80 फीसदी छात्र उत्‍तीर्ण

प्रदेश स्‍तर पर टॉपरों की सूची के अनुसार हिमाचल प्रदेश से आकाश सोलंकी, जम्मू कश्मीर से अमन यादव, हरियाणा से द्रव्य मारवाह व जितेंद्र यादव, दिल्ली से शुभम श्रीवास्तव, चंडीगढ़ से दिशांक जिंदल, पंजाब से जयेश सिंगला, उत्‍तराखंड से प्रतीक और उत्‍तर प्रदेश से हिमांशु गौरव सिंह टॉपर है। ज्ञात हो कि एनटीए ने नेशनल टॉपर सूची के साथ पहली बार राज्‍य स्‍तरीय टॉपर की सूची भी जारी की है।










संबंधित समाचार