Jhansi: हॉस्टल की छत से कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, दोनों पैर फ्रैक्चर, तीन पर FIR दर्ज
झांसी में एक प्रशिक्षण संस्थान की छत से छात्रा के कूदने के मामले में महिला टीचर सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक प्रशिक्षण संस्थान की छत से छात्रा के कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस मामले में टीचर सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई है। छात्रा के परिजनों ने प्रशिक्षण संस्थान के टीचर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला बीते हफ्ते का है जब झांसी के बबीना स्थित एक प्रशिक्षण संस्थान की छत से महिमा नाम की छात्रा ने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी। छात्रा अपने टीचर्स से परेशान थी। आरोप है कि वे महिमा पर जातिसूचक टिप्पणी करते थे और लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश
इससे तंग आकर महिमा ने खौफनाक कदम उठा लिया। छत से कूदने के कारण छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। अभी वह चलने-फिरने में असमर्थ है.
अब इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रशिक्षण संस्थान में तैनात महिला टीचर सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
IIT Kanpur: पीएचडी की छात्रा ने उठाया ये खतरनाक कदम! जानिए क्या किया?
आरोप है कि एक पुरुष टीचर व महिला महिला के बीच अफेयर चल रहा था। जिसके बारे में छात्रा जान गई थी। इसी के चलते दोनों टीचर उसे प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इस घटना के बाबत सीओ सदर स्नेह तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक लड़की हॉस्टल की छत से कूदती हुई दिखाई दे रही थी। लड़की की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।