Encounter in Jhansi: झांसी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के झांसी में थाना नवाबाद और स्वाट की संयुक्त टीम ने रविवार तड़के एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में थाना नवाबाद और स्वाट की संयुक्त टीम ने रविवार तड़के एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि थाना नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम आज सुबह वाहनों की चेकिंग में लगी थी। इस दौरान एक संदिग्ध नजर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Ghazipur: गाजीपुर में पुलिस टीम पर हमला, एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली
यह भी पढ़ें: शोहरतगढ़ में नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी, जानिए पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस पर टीम ने बदमाश का पीछा किया, कुछ दूर जाने के बाद पुलिस को नजदीक आता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया।
यह भी पढ़ें |
जौनपुर: UP पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी, मुठभेड में इनामी बदमाश गिरफ्तार