झारखंड भूमि सौदा मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में कथित अवैध जमीन सौदों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार रात दो और लोगों को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में कथित अवैध जमीन सौदों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार रात दो और लोगों को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और उसके ससुर दिलीप घोष को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें | निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने इस पूर्व प्रधान सचिव को किया तलब

झारखंड कैडर के 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी छवि रंजन सहित आठ लोगों को संघीय एजेंसी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

यह भी पढ़ें | ED in Jharkhand: झारखंड मामले को लेकर देशभर में ईडी मार रही है छापे, जानिये क्या मिला










संबंधित समाचार