Jharkhand: स्कूल के पास जंगली फल खाने से 27 छात्र पड़े बीमार, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला
झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को जंगली फल खाने से 27 छात्र बीमार पड़ गए। इन छात्रों ने अपने स्कूल के पास स्थित एक जंगल में यह फल खाये थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चतरा (झारखंड): झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को जंगली फल खाने से 27 छात्र बीमार पड़ गए। इन छात्रों ने अपने स्कूल के पास स्थित एक जंगल में यह फल खाये थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना राजपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में हुई। एक बच्चे ने कहा कि वे गांव में अपने प्राथमिक विद्यालय से सटे जंगल में गए थे और कुछ जंगली फल खाए।
यह भी पढ़ें |
Delhi Gas leakage: दिल्ली में गैस रिसाव से 28 छात्र बीमार, दो गंभीर, FIR दर्ज, जानिये हादसे से जुड़ा पूरा अपडेट
सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह ने बताया कि बीमार पड़ने वाले बच्चों की उम्र करीब आठ - नौ साल है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया था और बाद में, उनमें से पांच को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सिंह ने कहा, ‘‘सभी छात्रों की हालत स्थिर है।’’
यह भी पढ़ें |
मिर्जापुर में विषाक्त भोजन खाने से 90 छात्र बीमार
राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और बीमार बच्चों से बात की।