झारखंड के डीजीपी ने संगठित अपराध के खिलाफ अफसरों को दिये ये खास अभियान शुरू करने का निर्देश
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संगठित अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ अभियान की शुरुआत करें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रांची: झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संगठित अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ अभियान की शुरुआत करें।
डीजीपी ने संगठित अपराध के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा की और अधिकारियों से असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाने को कहा।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand: चिकित्सकों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘‘डीजीपी ने अधिकारियों से हाल की कुछ घटनाओं के मद्देनजर संगठित अपराध में शामिल आपराधिक गिरोहों पर शिकंजा कसने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को जेलों में बंद अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया ताकि वे मोबाइल फोन का उपयोग करके अपने गिरोह का संचालन नहीं कर सकें।’’
सिंह ने कहा कि जेलों में जैमर व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: झारखंड के डीजीपी बदले गये, जानिये नये पुलिस महानिदेशक के बारे में
उन्होंने कहा कि आपराधिक गिरोह बेरोजगार युवकों को काम पर रख रहे हैं और उनसे रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल करने को कह रहे हैं।