Jharkhand: देवघर एम्स में लगी भीषण आग,फिलहाल हालात काबू में

डीएन ब्यूरो

झारखंड के देवघर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) परिसर में आज सुबह लगभग 10:30 बजे आग लग गयी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

देवघर एम्स में लगी भीषण आग
देवघर एम्स में लगी भीषण आग


देवघर:  झारखंड के देवघर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) परिसर में आज सुबह लगभग 10:30 बजे आग लग गयी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि एम्स में अग्निकांड की जानकारी होते ही, दमकल दल को मौके पर भेजा गया, जिसने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें | Mumbai: औद्योगिक परिसर में लगी आग, सात घंटे बाद पाया गया काबू, जानिए पूरा मामला

उन्होंने बताया कि आग से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

शुरूआती जांच में पाया गया कि वेल्डिंग के दौरान कचरे में आग लगी जो देखते ही देखते विकराल हो गयी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में कपड़ा कारखाने में लगी भीषण आग, जानिये घटना पर पूरा अपडेट










संबंधित समाचार