झारखंड सरकार ने कैंसर, रेबीज को अधिसूचित रोग घोषित किया

डीएन ब्यूरो

झारखंड मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को कैंसर और रेबीज को अधिसूचित रोग घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे ऐसी बीमारियों के लिए डेटाबेस का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैंसर, रेबीज को अधिसूचित रोग घोषित किया
कैंसर, रेबीज को अधिसूचित रोग घोषित किया


रांची: झारखंड मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को कैंसर और रेबीज को अधिसूचित रोग घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे ऐसी बीमारियों के लिए डेटाबेस का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कहा, 'कैंसर और रेबीज को उल्लेखनीय बीमारियों के रूप में घोषित करने के साथ, निजी और सरकारी अस्पतालों को ऐसी बीमारियों का इलाज कर रहे मरीजों के बारे में सरकार को सूचित करना होगा, ताकि एक डेटाबेस बनाया जा सके। इससे भविष्य में दीर्घकालिक नीति का मसौदा तैयार करने में भी मदद मिलेगी।'

यह भी पढ़ें | कैंसर को अधिसूचित रोग घोषित करने की सिफारिश, संसद की स्थाई समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना और स्वच्छ एवं स्वस्थ पंचायत प्रोत्साहन योजना को भी मंजूरी दे दी, जिसके तहत 24 जिलों में 4,300 से अधिक ऐसे संस्थानों में से 24 सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा और प्रत्येक को 10 लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा।

डाडेल ने कहा कि झारखंड के पांच प्रमंडलों से पांच प्रखंड पंचायतों का भी चयन किया जायेगा और उन्हें 15-15 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: एनजीटी ने झारखंड सरकार पर 750 करोड़ रुपये का पर्यावरण जुर्माना लगाने से इनकार किया

 










संबंधित समाचार