कानपुर में बोली तन्वी, फाल्गुनी का रोल निभाना काफी ज्यादा चैलेंजिंग
डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान टीवी सीरियल 'जीजी माँ' में लीड रोल प्ले कर रही तन्वी डोगरा उर्फ फाल्गुनी ने बताया कि ये एक ऐसा सीरियल है, जिसे देख कर हर किसी के मन मे अपने आप ही प्यार उमड़ आएगा।
कानपुर: एक बहन के त्याग और प्रेम की कहानी पर पर आधारित टीवी सीरियल 'जीजी माँ' में अहम किरदार निभाने वाली तन्वी डोगरा का तहना है कि फाल्गुनी का रोल निभाना काफी ज्यादा चैलेंजिंग है। तन्वी ने कहा कि इस सीरियल के द्वारा समाज को यह मैसेज मिलेगा कि भाई और बहन का प्यार दुनियां में सबसे ज्यादा अनमोल है।
सारी ममता अपनी बहन पर न्यौछावर
अपने सीरियल के प्रमोशन के लिए एक निजी होटल पहुंची तन्वी डोगरा उर्फ फाल्गुनी ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा कि ये एक ऐसा सीरियल है जिसे देख कर हर किसी के मन मे भाई-बहन का प्यार हो या फिर बहन-बहन का, अपने आप ही उमड़ आएगा। इससे पहले तन्वी डोगरा टीवी सीरियल मेरी सासु मां में भी दिख चुकी है। टीवी की दुनियां में कदम रखने से पहले तन्वी पुणे में इंजिनीयरिंग की पढ़ाई करके जॉब कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
'जीना इसी का नाम है' के प्रमोशन के लिए अरबाज खान और मंजरी फड़नीस कानपुर पहुंचे
छोटी बहन के पालने की जिम्मेदारी
तन्वी ने अपने नये शो के बारे में बताया कि इस सीरियल में एक बहन अपनी छोटी बहन के लिए एक माँ का रोल निभाया है। तन्वी का रोल काफी सिंपल और हार्ड वर्किंग है। सीरियल में तन्वी बचपन से ही अपनी छोटी बहन के पालने की जिम्मेदारी उठा लेती है। बचपन में माँ के मर जाने के बाद से ही सारी जिम्मेदारी बड़ी बहन फाल्गुनी पर आ जाती है और खुद फाल्गुनी अपने सपनों को पीछे रखते हुए अपनी छोटी बहन की हर छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखती है।
फाल्गुनी का रोल निभाना काफी ज्यादा चैलेंजिंग
यह भी पढ़ें |
कानपुर में हीलियम का सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल
तन्वी के मुताबिक जीजी मां में फाल्गुनी का रोल निभाना काफी ज्यादा चैलेंजिंग है। और तन्वी की रियल लाइफ भी कहीं न कहीं इस सीरियल के इर्द गिर्द ही घूमती है क्योंकि तन्वी का एक छोटा भाई है जिसे वह रियल लाइफ में प्यार से समझाती और डाँटती है जैसे वह अपने नये सीरियल जीजी मां में भी अपनी छोटी बहन को एक बेटी की तरह हर चीज़ समझाती है। वह किसी तरह एक बड़ी बहन और एक मां का रोल अदा करती है और अपने सपनों को सैक्रिफाइस करते हुए अपने भाई या बहन को एक नई दिशा दिखाती है।
कुछ काम नहीं करते राजीव पॉल
सीरियल के दूसरे कैरेक्टर राजीव पॉल का कानपुर से काफी पुराना नाता है। उन्होंने इस टीवी शो के जरिये काफी टाइम बाद कमबैक किया है। उनका कहना है- इस सीरियल में मैं जयंत रावत का रोल निभा रहा हूं, जो कि काफी अमीर है। जिंदगी में उसने बहुत पैसे कमाए, लेकिन अब वो कुछ काम नहीं करता केवल योगा करता है और बच्चों के साथ रहता है। उनका कहना है कि यह सीरियल इंडिया का नम्बर वन सीरियल होगा, क्योंकि इसमें इमोशन और प्यार है।