जींद : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिल्लाखेड़ी गांव के एक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद(हरियाणा): जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिल्लाखेड़ी गांव के एक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सिल्लाखेड़ी निवासी सुरेश (50) के रूप में हुई और उसका शव पेड़ से लटका मिला था।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर सदर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
पुलिस ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश (50) सफीदों मंडी में एक बुजुर्ग की देखभाल करता था और वह कभी-कभी ही अपने घर पर जाया करता था।
पुलिस ने बताया कि सुरेश बुधवार शाम को सफीदों से अपने घर के लिए निकला, लेकिन देर रात तक जब नहीं पहुंचा तो परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की गई। उसका फोन भी बंद आ रहा था।
पुलिस के मुताबिक सुबह सात बजे सुरेश के चचेरे भाई ने खेत में पेड़ से लटका शव देखा और नजदीक जाने पर सुरेश के तौर पर उसकी पहचान की।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की
सदर थाना के उप निरीक्षक दीपक कुमार के मुताबिक परिजनों के ब्यान के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।