मुंबई में पीरामल की आवासीय परियोजनाओं में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी जियो-बीपी
खुदरा ईंधन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी का संयुक्त उद्यम जियो-बीपी पीरामल रियल्टी की मुंबई में स्थित सभी आवासीय परियोजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: खुदरा ईंधन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी का संयुक्त उद्यम जियो-बीपी पीरामल रियल्टी की मुंबई में स्थित सभी आवासीय परियोजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, “साझेदारी के तहत पीरामल की आवासीय परियोजनाओं में आने वाले ग्राहक और अन्य आगंतुक वहां स्थापित जीयो-बीपी पल्स ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
सेंसेक्स में 28.26 अंकों की तेजी
इसके लिए उनके पास जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप होना चाहिए।”