IUC को लेकर दस हजार जियो यूजर्स ने डाली ऑनलाइन याचिका

डीएन ब्यूरो

बुधवार शाम Jio ने घोषणा की कि कंपनी के नेटवर्क से अब दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री नहीं रहेगी। यानी जियो के ग्राहकों को अब दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एक नया टॉप-अप रिचार्ज लेना होगा। जिसके बाद आज जियो यूजर्स ने शीघ्र समाधान की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

File Photo
File Photo


नई दिल्लीः इंटरकनेक्ट यू एजेंसी चार्ज यानि की आईयूसी को लेकर दूरसंचार कंपनियों के बीच मचे घमासान में उपभोक्ता भी कूद पड़े हैं और इसे ग्राहकों पर बोझ बताते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक संस्था (ट्राई) से इसके शीघ्र समाधान की मांग की है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अर्जन सिंह के सम्मान में डाक टिकट जारी किया, कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें | JioHotstar पर फ्री में देख सकेंगे IPL 2025 का पूरा सीजन, करना होगा केवल ये काम

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने आईसीयू मुद्दे पर ट्राई के ढुलमुल रुख का हवाला देते हुए बुधवार को दूसरे नेटवर्क पर काल करने के लिए छह पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगाने का एलान किया।

यह भी पढ़ें:अब Jio से कॉलिंग नहीं होगी फ्री..लगेंगे पैसे

यह भी पढ़ें | Jio के ग्राहकों के लिए सबसे बुरी खबर..

कंपनी के इस एलान के बाद जियो के ग्राहक अपने ऊपर पड़ने वाले भार को देखते हुए कंपनी के समर्थन में उतर आए और ट्राई से जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने की मांग की है।










संबंधित समाचार